| Ai Arning |
इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा बेबी फिल्टर नीचे दिए गए इन एप्स के जरिए आप भी बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन।
दोस्तों अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी ट्रेडिंग में रहा Ghibli art और जहां पर लोग अपनी इमेज का Ghibli image में कन्वर्ट कर रहे थे। देश दुनिया में काफी लोगों ने इसे फॉलो किया और इसका इतना इस्तेमाल किया की जिसके चलते open AI के सीईओ सैम अल्टमेट को लोगों से अपील करनी पड़ी कि अब इसे ना करें क्योंकि उनका सिस्टम इतना लोड नहीं उठा पा रहा है लेकिन फिर भी लोग रुके नहीं जापानी एनीमेशन स्टूडियो Ghibli art से प्रेरित आई फिल्टर ने इंटरनेट पर काफी धूम मचाई बस अब इस तरह एक नई ट्रेंड तेजी से वायरल हो रही है और वह है बेबी फिल्टर यह ट्रेंड बच्चों से जुड़ी है वीडियो को फेमस सेलिब्रिटी के इमेज को बेबी फिल्टर में कन्वर्ट करने से जुड़ी है।
आप खुद का या किसी सेलिब्रिटी का इमेज एक खूबसूरत क्यूट बेबी के के अंदाज में बना सकते हैं लोग इंस्टाग्राम रियल टिकटोक और अन्य साथ वीडियो प्लेटफार्म पर ऐसे वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं जिसमें लोग खुद को सेलिब्रिटी को अपने दोस्त परिजनों को एक बच्चे के रूप में देखकर मजे ले रहे हैं तो अब चलिए जानते हैं कैसे बनाना है।
यह बेबी फिल्टर इंटरनेट पर एंटरटेनमेंट का एक ट्रेंड बन चुका है साथ ही लोगों को अपने बचपन की याद दिलाता है लोग इमोशनली इससे जुड़े रहे हैं और अपने बचपन को याद कर रहे हैं अपनी खुद की बेबी फिल्टर वीडियो , इमेज बनाकर अगर आप भी अपना खुद का बनना चाहते हैं या किसी का भी या इसे बनाकर आप ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हैं। अपने चैनल को ग्रो करना चाहते हैं तो आईए जानते हैं, आखिर कैसे बनते हैं तो हम आपको इसका आसान तरीका बताएंगे।
सबसे पहले ChatGPT का इस्तेमाल करेंगे।
फोटो को बेबी वर्जन में कन्वर्ट करना है तो उसके लिए आप Chat GPT ओपन करें जब आप ChatGPT को ओपन करेंगे तो वहां पर आपको नीचे बाई तरफ फोटो सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा पहले अपने फोटो को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद इस प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करेंगे-
Create a baby version of the person in the image, maintaining similar facial features, hairstyle, and skin tone. The baby should be wearing a miniature version of the same clothes as the original person. Keep the background, lighting, and overall setting the same or closely matched to the original photo.
![]() |
| Finally created your image. |
![]() |
| Step 3 |
![]() |
| Step 2 |
![]() |
| Step :- 1 |
लेकिन हो सकता है चेक गुप्त आपको इंतजार करने के लिए कहे क्योंकि ज्यादातर मामलों में ऐसा ही होता है ऐसा इसलिए क्योंकि जिस समय आप फोटो बना रहे होते हैं इस समय बहुत सारे लोग ChatGPT से फोटो जनरेट करवा रहे होते हैं इसलिए ChatGPT आपके इंतजार करने के लिए कहता है।
कैसे काम करता है बेबी फिल्ट?
आखिर कैसे व्यक्ति एक बच्चे जैसा दिखने लगता है तो दोस्तों यह संभव है बेबी फिल्टर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग एल्गोरिथम के द्वारा यह फिल्टर वीडियो या फोटो के चेहरे के फीचर्स जैसे आंख, नाक, होंठ और फेस की बनावट को पहचानते हैं और फिर उन्हें इस तरह से मॉडिफाई करते हैं कि व्यक्ति बच्चे जैसा दिखने लगता है।
बेबी फिल्टर वीडियो बनाने के लिए सही ऐप का करें चुनाव।
आजकल कई ऐसे ऐप हैं जो यह सर्विस दे रहे हैं।
आपको प्ले स्टोर या एप स्टोर पर baby filter video app or ai age filter app सर्च करके भी आप ऑप्शन ढूंढ सकते हैं अपने फोटो को वीडियो में कन्वर्ट करने के लिए।
वीडियो या फोटो सेलेक्ट करें
अप खोलने के बाद आप सीधे अप के कैमरे से नया वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं आप अपनी गैलरी से कोई पहले से मौजूद वीडियो या फोटो को चुन सकते हैं जिस पर आप यह इफेक्ट लगाना चाहते हैं।
फिल्टर ढूंढे और अप्लाई करें
अप के अंदर फिल्टर या इफेक्ट सेक्शन में जाएं यहां पर आपको baby, child, young क्या इससे संबंधित नाम वाला फिल्टर ढूंढना होगा उसे सेलेक्ट करें और अपने वीडियो या फोटो पर अप्लाई करें।
फिल्टर लगाने के बाद यह करें।
फिल्टर लगाने के बाद अगर जरूरत हो तो आप अपनी वीडियो में थोड़ी और एडिटिंग कर सकते हैं उसे एडजस्ट कर सकते हैं ब्राइटनेस कंट्रास्ट या कोई बैकग्राउंड म्यूजिक लगाना जो आपको अच्छा लगता हो आप उसमें चेंज कर सकते हैं।
अब आपका बेबी वर्जन वीडियो/ इमेज बनाकर रेडी हो चुका है जिसे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करके अर्निंग कर सकते हैं या फिर अपने दोस्तों को दिखा सकते हैं।




0 Comments