![]() |
| Tech Updates |
YouTube shots काफी लोकप्रिय और आकर्षक वीडियो के लिए जाना जाता है जिससे लोग काफी पसंद करते हैं और इसकी लोकप्रियता भी काफी है बस इसी लोकप्रियता को और बेहतर बनाने के लिए YouTube ने इसमें एक और नया फीचर जोड़ा है Google lens integration.
क्या है यह नया अपडेट।
यूट्यूब शॉट्स काफी लोकप्रिय और आकर्षक वीडियो होते हैं जिसमें कम समय में ही अधिक काम की जानकारी मिल जाती है इसलिए यह काफी लोकप्रिय है। युटुब ने इसमें एक और नया फीचर जोड़ दिया है जिसकी मदद से आप शॉर्ट वीडियो में नजर आने वाली वास्तु के बारे में तुरंत और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं और यह संभव हो पाया है गूगल लेंस इंटीग्रेशन की वजह से,जी हां यह नया फीचर यूट्यूब शॉर्ट वीडियो में ऐड होने जा रहा है।
जब आप कोई शॉर्ट वीडियो देखेंगे तो उसमें दिख रही वस्तु जैसे कपड़े टेक्स्ट प्लेस या अन्य कोई वस्तु इन सभी के बारे में आप गूगल लेंस से पहचान सकते हैं या आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। बस आपको स्क्रीन पर टाइप करना होगा या उसे वास्तु के चारों ओर घेरा बनाकर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों मैं अक्सर या देखा है कि जब कोई यूट्यूब पर किसी चीज का इस्तेमाल कर रहा होता है या कोई व्यक्ति कोई कपड़ा पहना हुआ होता है या किसी वस्तु का रिव्यू कर रहा होता है और हम उसे चीज के बारे में नहीं जान पाते हैं तो अब हम उन सभी वास्तु के बारे में बस एक क्लिक करते ही जान सकते हैं।
इस्तेमाल कैसे करें?
अपने मोबाइल में युटुब ओपन करें और शॉर्ट्स वीडियो को प्ले करें अब स्क्रीन पर टाइप कर उसे पॉज कर दें अब स्क्रीन के ऊपर लेंस का आइकन दिखाई दे रहा होगा उसे पर टाइप करें यदि आप पहली बार इसका उसे कर रहे हैं तो कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस allow करने होंगे।
अब स्क्रीन पर जिस चीज के बारे में आपको जानना है उसे पर टाइप करें हाइलाइट करें या उसके चारों ओर घेरा बना दें गूगल लेंस तुरंत आपको उसे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देगा यदि वीडियो में किसी विदेशी भाषा का अध्यक्ष है तो आप नीचे दाएं और दिए गए ट्रांसलेट बटन से अनुवाद भी कर सकते हैं अपनी भाषा में लेंस को बंद करने के लिए ऊपर बाएं और दिए गए × बटन पर टाइप करें या स्क्रीन को नीचे की ओर स्वाइप करें इससे आपका लेंस बंद हो जाएगा
यूजर्स को होगी अब सुविधाएं ।
यूट्यूब शॉर्ट्स में गूगल लेंस का यह फीचर ऐड होने से कुछ परेशानियां समाप्त हो गई पहले हमें किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए स्क्रीनशॉट लेना पड़ता था और उसे गूगल लेंस में जाकर उसकी जानकारी प्राप्त होती थी लेकिन अब आप सभी को ऐसा कुछ नहीं करना होगा अब यूट्यूब में ही आप सबको इसकी जानकारी मिल जाएगी वह भी बस एक क्लिक से,

0 Comments