अमेजॉन ने ऑनलाइन खरीदारी के दौरान होने वाले स्कैन से निपटने के लिए ई-कॉमर्स जॉइंट ने टैंपर प्रूफ डिलीवरी के लिए पेश की खास टेक्नोलॉजी।
दोस्तों Amazon Flipkart की सेल के दौरान कई धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं अक्सर अपने सुना होगा किसी कस्टमर ने ऑनलाइन लाखों की कीमती फोन या कोई अन्य वस्तु लैपटॉप टैबलेट मंगाई हो लेकिन जब पैकेज खोला तो उसमें साबुन की टिकिया या ईंट निकलती है।
तो इस पैकेज टेंपरिंग से बचने के लिए अमेजॉन ने एक बड़ा फैसला लिया है और एक स्पेशल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रही है इससे डिलीवरी होने से पहले ही पैकेज के साथ हुई छेड़छाड़ को एक स्पेशल पी किया फिर लाल रंग के साथ आपको जानकारी लग जाएगी आपको अमेजॉन पैकेज पर यदि पिक या लाल निशान दिखे तो आप उसे लेने से मना करते हैं।
पिंक डॉट क्या है?
अमेजॉन ने डिलीवरी पर होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने पैकेज के साथ एक खास टैंपर प्रूफ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है इस टेक्नोलॉजी के तहत एक बार पैकेज को खोलने के बाद उसमें पिंक और लाल निशान दिखाई देंगे जो पैकेज ओपन होने से पहले नहीं दिखते हैं व्हाइट कलर के होते हैं यानी बेरंग होता है और यह लाल और पिंक रंग के निशान बन जाना यह दर्शाता है कि आपका पैकेज के साथ छेड़छाड़ की गई है तो आप उसे बिल्कुल ना लें।
डिलीवरी एजेंट भी स्कैम करते थे।
दोस्तों डिलीवरी एजेंट खुद ही स्कैन को अंजाम देते थे जब उन्हें लगता था कि इसमें कोई महंगी फोन या अन्य गैजेट है तो वह खुद ही प्रोडक्ट को निकाल कर और उसमें कोई बेकार की वस्तु डालकर पैक करके डिलीवरी कर दिया करते थे लेकिन नई टेक्नोलॉजी के बाद यदि ऐसा कुछ होता है तो ग्राहक को पैकेज के जरिए इसकी जानकारी लग जाएगी।

0 Comments