![]() |
| AI Tips & Tricks |
दोस्तों आज के समय में AI इतना ताक़तवर हो चुका है कि अब आप Avatar Movie जैसी दिखने वाली शानदार fantasy characters की image खुद बना सकते हैं — वो भी सिर्फ Google Gemini और सही Prompt की मदद से।
इस आर्टिकल में मैं आपको step-by-step तरीका बताऊँगा कि कैसे आप Avatar-style character image generate कर सकते हैं, बिना किसी graphic design skill के।
Google Gemini क्या है?
जैसा कि आप सब जानते हैं Google Gemini एक AI tool है जो text, image और creative prompts को समझकर आपको realistic और cinematic output देता है।
सही prompt देने पर Gemini आपको Avatar movie से inspired characters जैसी high-quality images generate करके दे सकता है।
Step 1: Google Gemini Open करें
अपने ब्राउज़र पर गूगल gemini सर्च और
अपने Google account से login करें
Step 2: अब नीचे आप प्लस आइकन पर क्लिक करके अपनी फाइल में जाकर इमेज को सेलेक्ट करें।
Step 3: Avatar-Style Prompt: नीचे दिए गए Prompt को कॉपी करें और ले जाकर वहां पर इमेज के नीचे Paste कर दें।
Step 4: Send icon पर क्लिक करें और कुछ सेकंड का Wait करें।
अब आपका इमेज बनकर रेडी है और आप इसे डाउनलोड करके अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं।
👉 आप अपनी इमेज को वीडियो में भी कन्वर्ट कर सकते हैं।
Step 1: YouTube को ओपन कीजिए
Step 2: नीचे प्लस आइकन पर क्लिक कीजिए।
Step 3: अब नीचे Short सिलेक्ट होना चाहिए और ऊपर add from gallery पर क्लिक कीजिए।
Step 4: अब Create Video पर क्लिक कीजिए।
Step 5: प्लस आइकन पर क्लिक करके अपना इमेज सेलेक्ट कीजिए।
Step 6: नीचे दिए गए Prompt को वहां पर पेस्ट कीजिए।
Step 7: Generate पर क्लिक कीजिए।
Step 8: अब आपका वीडियो कुछ ही सेकंड में बनाकर रेडी हो जाएगा म्यूजिक के साथ।

0 Comments