दोस्तों भारत सरकार ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी की है करोड़ एंड्रॉयड यूजर के लिए यह चेतावनी खासकर उन डिवाइसेज के लिए है जो Qualcomm( क्वालकॉम) के चिपसेट पर चलते हैं।
CERT-IN Issues Warning: Qualcomm के चिपसेट पर चलने वाले सभी डिवाइसेज को लेकर भारत सरकार ने सभी एंड्रॉयड यूजर के लिए एक अहम सिक्योरिटी अलर्ट जारी की है, इस अलर्ट को CERT-IN ने जारी की है इन्होंने बताया कि इन डिवाइसेज में सिक्योरिटी की खामियां पाई गई है और इसकी जानकारी सबसे पहले गूगल के threat एनालिसिस ग्रुप ने दी थी।
इन Qualcomm chip sets मैं है खतरा।
Qualcomm केके पॉपुलर चिपसेट्स, GPU & WIFI MODEMS मैं एक साथ कई कमियां पाई गई हैं बुलेटिन के अनुसार, Snapdragon 480+ 5G, Snapdragon 662, Snapdragon 8 Gen 2 और यहां तक कि हालिया Snapdragon 8 Gen 3 (2024 फ्लैगशिप चिप) जैसे माडम पर खतरा है।
Qualcomm ने क्या कदम उठाया?
CERT-IN के कथना अनुसार,Qualcomm इस बारे में जानता है और यह शंका भी जताई जा रही है कि Qualcomm इन कर्मियों का फायदा साइबर अपराधियों ने उठा लिया होगा।
आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो क्या करें?
दोस्तों आप यदि Qualcomm चिपसेट वाले फोन का उसे करते हैं तो आपको मई 2025 Android security patch install करें जिससे आपका डिवाइस को इन खतरों से सुरक्षित रखा जा सकता है।
अपडेट कैसे करें ?
👉 फोन की सेटिंग में जाएं
👉 नीचे स्क्रॉल करके सिस्टम अपडेट्स चुने
👉 चेक का अपडेट पर क्लिक करें
👉 नया अपडेट मिलने पर इंस्टॉल करें
👉 फोन को रीबूट करें
👉 अब आपका फोन लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट से सुरक्षित हो जाएगा और आपको टेंशन लेने की कोई दिक्कत नहीं है
Note:- यह जानकारी आप अपने उन सभी दोस्तों रिश्तेदारों तक शेयर जरूर करें जिनके फोन Qualcomm चिपसेट पर चलते हैं।

0 Comments