फेसबुक यूजर हो जाएं सावधान डाटा खतरे में लीक हो रहे मोबाइल नंबर और पर्सनल जानकारी तुरंत करें यह जरूरी सेटिंग।

 

फेसबुक यूजर हो जाएं सावधान डाटा खतरे में लीक हो रहे मोबाइल नंबर और पर्सनल जानकारी तुरंत करें यह जरूरी सेटिंग।
Cyber alerts


फेसबुक यूजर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां 1.02 अब यूजर्स का निजी डेटा लीक हो गया है जिसमें यूजर्स के मोबाइल नंबर उनका नाम पता जन्मतिथि शहर और देश की जानकारी सभी शामिल हैं। 


फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सावधान हो जाने की जरूरत है करीब 1.2 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो चुका है जिसमें नंबर नाम पता शहर जन्मतिथि देश जैसे जानकारी शामिल हैं मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यह डाटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है और एक साइबर हैकर इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है। 


ByteBreaker इन सभी का जिम्मेदार है इसने बताया कि इसने फेसबुक के एक फीचर में खामी का फायदा उठाया यह जानकारी जुटा कुछ एक्सपर्ट्र्स लोगों का कहना है कि इसके पास कोई उत्तर नहीं है इसकी संभावना लगाई जा रही है। 


Meta का कहना है कि यह कोई डाटा ब्रिज नहीं है 2021 में एक पुराने डाटा लिंक से जुड़ा हुआ मामला है जिसमें करीब 50 करोड़ यूजर्स प्रभावित हुए थे।


Web scraping की तकनीक से इस घटना को अंजाम दिया गया है यह अनुमान लगाया जा रहा है यह एक ऑटोमेटेड प्रक्रिया होती है जिसमें वोट्स की सहायता से किसी भी वेबसाइट में से जानकारी निकाल जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार लिक्विड उत्तर से किसी भी यूजर की जानकारी आसानी से निकल जा सकती है। 


एक्सपट्र्स का कहना है कि आप अलर्ट रहें और समय रहते साइबर सुरक्षा और डेटा सुरक्षा के लिए सतर्क रहने और कदम उठाने की सलाह दी है। 


आपको करना क्या है तो यदि आप सुरक्षित रहना चाहते हैं और अपना डाटा लीक होने से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे और यह साइबर विशेषज्ञों का सुझाव है कि आप तुरंत अपना फेसबुक पासवर्ड बदलें फेसबुक अकाउंट बैंक से लिंक है आपका बैंक डिटेल जुड़ा हुआ है तो फ्रॉड अलर्ट ऑन करें अपने बैंक अकाउंट के पासवर्ड भी चेंज करें और अपने फेसबुक और डाटा को सुरक्षित बनाएं।

Post a Comment

0 Comments