![]() |
| Tech Updates |
व्हाट्सएप स्टेटस को दिलचस्प और इंटरएक्टिव बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कुछ नए बदलाव किए हैं जिसमें ज्यादातर फीचर्स पहले से इंस्टाग्राम में मौजूद है जैसे ऐड यूजर्स,स्टीकर,इमेज और लेआउट।
इंस्टाग्राम में पहले से ही मौजूद ऐड यूजर्स स्टीकर इमेज लेआउट वाला विकल्प अब आपके व्हाट्सएप स्टेटस में भी ऐड कर दिया गया है मेटा का कहना है कि चाहे आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के पल शेयर कर रहे हो या कोई खास मौका हम चाहते हैं कि यह नए फीचर आपको अपने करीबियों के साथ बेहतर जुड़ाव का मौका दें।
क्या है यह नए फीचर्स।
इमेज लेआउट
अब आप व्हाट्सएप स्टेटस में एक साथ 6 तस्वीरो को कोलाज के रूप में स्टेटस पर लगा सकते हैं इसके लिए एडिटिंग टूल भी जोड़ा गया है जिससे यूजर्स तस्वीरों को मन चाहे ढंग से लगा सकते हैं।
फोटो फिल्टर
अब आप अपने फोटो को स्टीकर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे स्टाइल में एडिट और आकार में बदलाव करके स्टेटस में लगा सकते हैं।
म्यूजिक स्टेटस
अब आप इंस्टाग्राम की तरह अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी म्यूजिक एड कर सकते हैं आप किसी भी गाने को चुनकर अपने मूड के हिसाब से उसमें ऐड कर सकते हैं और म्यूजिक लगाकर स्टेटस में शेयर कर सकते हैं।
Add Yours स्टीकर
एड योर्स स्टीकर जो पहले इंस्टाग्राम पर था अब व्हाट्सएप पर भी आ चुका है इसमें कोई भी एक सवाल या टॉपिक पोस्ट कर सकता है और बाकी लोग उसका जवाब देकर कन्वर्सेशन कर सकते हैं।
Reshare और शेयर स्टेटस
इसमें आपके द्वारा शेयर किए गए स्टेटस को आपका फ्रेंड शेयर कर सकता है या reshare कर सकता है। और यह आप पर निर्भर करता है आपको सेटिंग मौजूद कर जाएगा जिससे आप इसे ऑन और ऑफ कर सकते हैं।
Chat Summarise
अब मेटा का एआई आपके व्हाट्सएप के लंबे-लंबे चैट को समराइज कर देगा ताकि आपको पढ़ने में आसानी हो।
AI dp logo generate
अब आप अपने डीपी को मन चाहा जो भी आपके दिमाग में चल रहा हो जेनरेट करवा सकते हैं या इससे और अपनी डीपी लगा सकते हैं इसके लिए आप सभी को डीपी चेंज करने वाले ऑप्शन में जाना होगा जहां से आप पहले करते थे और वहां पर नीचे आपको एआई का ऑप्शन मिलेगा वहां से जाकर जनरेट करवा सकते हैं

0 Comments